फांसी घर की इन दिनों सफाई की जा रही है। सिविल से जुड़े कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। झाड़ियों व घास को साफ किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी यहां हो रहे कार्य पर नजर रख रहे हैं।
जेल अधिकारियों का कहना है कि 2013 में आतंकी अफजल को हुई फांसी के बाद से यह घर बंद था, लेकिन अब इसे खोला गया है।
जेल सूत्रों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यहां बने तमाम ढांचों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर फांसी घर का इस्तेमाल कभी भी किया जा सके।