जयपुर राजस्थान के एक गांव में एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी का बलात्कार किया। उस किशोरी के माता-पिता जयपुर में काम धंधे पर गए हुए थे। घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी।
बीते रविवार देर रात मनचला उसके घर में घुस आया और बलात्कार करने लगा। किशोरी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके ताउू का लड़का यानी, भाई उसे बचाने आया। ताउू के लड़के को देखकर बलात्कारी उसे धक्का देकर अंधेरे में आसानी से निकल भागा।
सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पीड़िता के पिता जयपुर से आए तो पीड़िता ने उनके साथ थाने पर आकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। तब घटना की जांच सीआई. ओम प्रकाश सोलंकी ने शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को सोमवार को धर लिया गया।
पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है और अभी नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि उस छात्रा ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी थी। उसकी आपबीती सुनने के बाद सिपाही बलात्कारी को खोजने में जुट गए थे।