नई दिल्ली. अचानक मौसम के पलटने से सर्दी ने पूरे उत्तरी भारत को जकड़ लिया है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अचानक मौसम के बदलाव से गुरुवार रात बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सर्द हवाएं अब लोगों को परेशान करने लगी है. सर्दी की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में भी बेतहाशा गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
सर्दी से बचने के लिए नाइट शेल्टर में अचानक बेघरों की भीड़ बढ़ गई है. इस कारण कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. बारिश और सर्द हवाओं के कारण भी दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एयर चलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 260 दर्ज किया गया है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 150 से 200 के बीच रिकॉर्ड किया गया है.