रायपुर. एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि पत्नी हमेशा मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी. इससे पति को शक हुआ कि उसका किसी अन्य व्यक्ति से नाजायज संबंध है. और पति के इस शक ने उसे अपनी पत्नी की हत्या करने पर विवश कर दिया.
घटना शुक्रवार 13 दिसंबर सुबह 12 बजे की है. सिविल लाइन इलाके के राजा तालाब के पास नई बस्ती में रहने वाले प्रहलाद यादव ने अपनी पत्नी पिंकी उर्फ ताराबाई यादव के सिर में सिलेंडर मारकर हत्या कर दी. बीपीएल परिवारों को मिलने वाले पांच किलो के गैस सिलेंडर को सिर पर पटककर हत्या किया है.
पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था कि उसका किसी अन्य व्यक्ति से नाजायज संबंध है. इसके चलते वह हमेशा मोबाइल फोन पर बात करती है.
मोबाइल पर बात करने को लेकर पति-पत्नी के बीच आज सुबह जमकर विवाद हुआ. बाद प्रहलाद ने सिलेंडर से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैस सिलेंडर को जब्त कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतिका पिंकी मंदिरहसौद इलाके के कोटनी गांव की रहने वाली है, चार साल पहले आरोपित प्रहलाद से उसकी शादी हुई थी.