रायपुर. कवर्धा से ट्रेनिंग लेने राजधानी रायपुर आई एक युवती से बिलासपुर के युवक ने होटल में दुष्कर्म किया. वारदात के बाद युवती की तबीयत बिगड़ी तो उसकी एक सहेली ने तेलीबांधा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
टिकरापारा क्षेत्र के पचपेड़ी नाका स्थित होटल कारबिज में ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए तीन दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम था. इसी में शामिल होने के लिए एक शोरूम में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती कवर्धा से आई थी. ट्रेनिंग शुक्रवार को देर शाम से खत्म हुई. इसके बाद युवती घर जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची, लेकिन कोई बस नहीं होने के कारण वह फिर होटल लौट गई. यहां पर उसने अपने लिए एक कमरा किराये से ले लिया. ट्रेनिंग में शामिल होने आए कुछ युवक भी वहीं होटल में रुके थे.
ट्रेनिंग में आया बिलासपुर निवासी वरूण नायक ने देर रात करीब 11.30 बजे युवती के कमरे का दरवाजा खटखटाया. युवती के दरवाजा खोलते ही वरूण उसे धक्का देता हुआ अंदर घुस गया और उसने दरवाजा बंद कर दिया. युवती का गला दबाकर दुष्कर्म किया और फिर वहां से चला गया. इसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने अपनी सहेली को कॉल कर जानकारी दी. वह होटल पहुंची और युवती को तेलीबांधा स्थित अस्पताल ले गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.