लखनऊ. दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई बर्बरता के खिलाफ हैदराबाद के मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. नदवा कॉलेज में प्रदर्शन पर लखनऊ के एसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, “करीब 30 सेकंड के लिए पथराव हुआ था, जब लगभग 150 लोग विरोध करने और नारे लगाने के लिए सामने आए थे. स्थिति अब सामान्य है. छात्र अपनी कक्षाओं में वापस जा रहे हैं.”
नदवा के छात्र जामिया में छातों पर हुई बर्बरता के खलिाफ प्रदर्शन कर रहे थे. रविवार को भी नदवा के छात्रों ने प्रदर्शन किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन सभी लोगों का समर्थन किया है जो देश में नागरिकत संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सीएबी और एनआरसी भारत पर फासीवादियों द्वारा फैलाए गए बड़े ध्रुवीकरण के हथियार हैं. इन गंदे हथियारों के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव शांतिपूर्ण, अहिंसक सत्याग्रह है. मैं उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो सीएबी और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.”