CAB: ट्रैफिक जाम के चलते कैंसिल हुई 19 फ्लाइट, प्रदर्शन का दिखा असर
प्रदर्शन के कारण कई इलाके जाम से कराह
नई दिल्ली. नागरिक संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन के कारण कई इलाके जाम से कराह रहे हैं. कई रास्ते जाम हैं, गुरुग्राम-दिल्ली बार्डर पर तो जाम की तस्वीर काफी भयावह है. इस जाम के कारण पहली बार कई फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया है. कंपनी के मुताबिक उनके कई क्रू मेंबर इस जाम में ही फंसे हुए हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने 19 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है.
पहली बार जाम के कारण फ्लाइट कैंसिल
बता दें कि पहली बार ट्रैफिक जाम के कारण किसी कंपनी को अपनी फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी है. यह शायद देश भर में पहला मामला होगा जिसमें ट्रैफि क जाम के कारण प्लेन को कैंसिल करना पड़ा है. वहीं एयर एशिया ने भी ट्रैफिक जाम के कारण रिशिड्यूल चार्ज और कैसिंल करने की फी को माफ किया है. यह अपने आप में पहला मामला है.
इस कारण लगा है जाम
बता दें कि नागरिक संशोधन बिल के विरोध में दिल्ली समेत देश भर में कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है. इसी के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में भी प्रदर्शन जारी है. नतीजतन दिल्ली में जगह-जगह रूट डायवर्जन कर दिया गया है.