19 छात्राओं के साथ टीचर ने किया यह काम, पता लगने पर खौल उठा परिजनों का खून
एक सरकारी स्कूल में ऐसा केस उजागर हुआ
राजस्थान. राजस्थान के झुंझुनूं एक स्कूल में बच्चों के साथ कुकर्म किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं कि पड़ोस जिले चूरू में एक सरकारी स्कूल में ऐसा केस उजागर हुआ है. चूरू तहसील के सरकारी स्कूल में शिक्षक कुंतक सांखोलिया पर कक्षा चार की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें किए जाने के आरोप लगे हैं. आरोपी शिक्षक कुंतक सांखोलिया को निलंबित किए जाने के साथ ही उसे जेल भिजवा दिया गया है.
बता दें कि चूरू जिले के रतननगर पुलिस थाना इलाके के सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने मंगलवार को अपनी मां को शिक्षक की गलत हरकतों के बारें में बताया. तब यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई. इस पर ग्रामीणों का खून खौल उठा और बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए तथा स्कूल स्टाफ से मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया.
चूरू में अब तक का सबसे जल्द फैसला, 4 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को 17 दिन में उम्रकैद, पिता भी रेपिस्ट
उधर, स्कूल में छात्राओं के साथ गलत हरकतों का पता लगते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस भी सक्रिय हो गई. मंगलवार शाम को महिला पुलिस थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया और दूसरे दिन बुधवार को डीएसपी सुखविन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी शिक्षक कुंतक सांखोलिया को गिरफ्तार कर पोक्सो न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार आरोपी शिक्षक पर बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. उसे जेल भिजवा दिया गया है.