खास खबर
नागरिकता कानून: जुलूस के दौरान पत्थरबाजी- लाठीचार्ज,पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गोरखपुर में भीड़ उग्र हो ग
गोरखपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गोरखपुर में भीड़ उग्र हो गई. जुलूस के दौरान मदीना मस्जिद तिराहे पर विवाद हो गया. नखास और रेती चौके के बीच भीड़ ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. रेती-नखास रोड पर आवागमन बंद. अधिकांश क्षेत्रों में दुकानें बंद करा दी गई हैं.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा क्षेत्र
कोतवाली इलाके में नखास चौराहे पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. रोकने पर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के ग़ले दागने पड़े. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से कुछ युवा नारेबाजी करते हुए निकले थे. पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच नखास छचौराहे पर भीड़ एकत्र हो गई और सरकार विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया.