तमंचे के बल पर कार सवारों से लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली
दिल्ली से फर्रूखाबाद जा रहे कार सवारों की कार में पंचर कर आधा दर्जन हथियारबंद से लूट
कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुडवारा क्षेत्र में दिल्ली से फर्रूखाबाद जा रहे कार सवारों की कार में पंचर कर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर करीब 2.5 लाख की लूट को अंजाम दिया है. साथ ही इस लूट का विरोध करने पर एक महिला व एक युवक को गोली मारी गयी है. दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है.
फर्रूखाबाद के नवाबगंज निवासी योगेश कुमार की पत्नी सावित्री के बीमार होने पर उनके बेटी-दामाद व अन्य रिश्तेदार सहित 5 लोग दिल्ली में देखने गये थे तथा वहां से वापस आ रहे थे. रात करीब 12 बजे जैसे ही इन लोगों गंजडुडवारा कस्बा से करीब एक किमी पहले नहर के समीप पहुंचे तो उनकी कार में पंचर हो गया. जैसे ही वे कार का टायर बदलने उतरे, उन्हें आसपास छिपे छह-सात हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया.
आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने कार सवारों के पास रखी 90 हजार की नकदी तथा महिलाओं द्वारा पहने हुए करीब 1.5 लाख के जेबरात लूट लिये. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने योगेश की बेटी वर्षा पत्नी पवनकुमार निवासी नवाबगंज, फर्रूखाबाद व आशीष पुत्र दशरथ निवासी मलखानपुर, मैनपुरी को गोली मार दी. पांव में गोली लगने से घायल वर्षा व पेट में गोली लगने से घायल आशीष को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है.