कोलकाता. नागरिकता कानून के समर्थन में भाजपा आज कोलकाता में बड़ी रैली कर रही है. भाजप के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. वह यहां नागरिकता कानून के समर्थन में बुलाई गए मार्च को संबोधित करेंगे.
उनका स्वागत कैलाश विजयवर्गीय ने किया जो पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं. भाजपा की रैली का मार्ग बदलकर हिंद सिनेमा से सीआर एवेन्यू कर दिया गया. रैली का समापन श्याम बाजार में होगा, जहां भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. पहले यह रैली रानी रश्मोनी रोड से शुरू होकर स्वामी विवेकानंद के आवास पर होने वाली थी.