बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतगणना सुबह 9 से शुरू हो चुका है। जारी रुझान में देखा जा सकता है कि निर्दली उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं, कुछ निकायों में नतीजे सामने आने लगे हैं। इसी बीच बिलासपुर नगर निगम से खबर आ रही है कि
बिलासपुर नगर निगम
भाजपा- 36 वार्डों में आगे
कांग्रेस- 32 वार्डों में आगे
अन्य – 2 वार्डों में आगे
रायपुर
70 वार्डों का रुझान
कांग्रेस 32 में आगे
बीजेपी 27 में आगे
JCCJ 3 में आगे
निर्दलीय 8 में आगे
कोरिया- नगर निगम चिरमिरी
कांग्रेस 18 वार्ड में आगे
भाजपा 13 वार्ड में आगे
जोगी कांग्रेस 1 में आगे
निर्दलीय 8 में आगे
कोरबा- नगर निगम कोरबा
कांग्रेस 23 वार्डों में आगे
बीजेपी 24 वार्ड में आगे
जोगी कांग्रेस 3 वार्डों में आगे
निर्दलीय 14 वार्डों में आगे
माकपा 01 वार्ड में आगे
बसपा 02 में आगे