दिल्ली. देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र की मोदी सरकार झुकने को तैयार नहीं है. वहीं, पीएम मोदी पर इससे जुड़े गलत आंकड़े पेश करने के आरोप लग रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनआरसी और डिटेंशन सेंटर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.”
दरअसल दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देश में कोई भी डिटेशन सेंटर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ लोग डिटेंशन सेंटर को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “जो भ्रम में हैं उन्हें मैं कहूंगा कि अर्बन नक्सिलयों द्वारा उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर की अफवाहें सरासर झूठ है, बद-इरादे वाली है, देश को तबाह करने के नापाक इरादों से भरी है.”
रामलीला मैदान में बीजेपी की रैली के बाद डिटेंशन सेंटर को लेकर पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप लगे. देश भर में पीएम मदी और उनकी सरकार की कड़ी आलोचना की गई. क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में खुद असम में बने डिटेंशन सेंटर को लेक जानकारी दी थी. राहुल गांधी ने इसी मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उन्होंने नरेंद्र मोदी को आरएसएस का प्रधानमंत्री अपने ट्वीट में बताया है.