नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर राज्य के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के बीच विवाद बढ़ गया है. आदिवासी नृत्य महोत्सव में मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय राज्यमंत्री को लेकर बयान दिया कि वे खुद मांदर बजाएंगे और रेणुका सिंह को नचाएंगे.
अब इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है और अमरजीत भगत से जवाब मांगा है. रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर अब उन्हीं से जवाब मांगा है. रेणुका सिंह ने ट्वीट कर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से पूछा कि ‘क्या रेणुका को मांदर बजाकर नचाने की बात करने वाले छत्तीसगढ़ सराकर के मंत्री प्रियंका गांधी को नचाएंगे? गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के आदिवासी नृत्य महोत्सव में राज्य सरकार द्वारा आमंत्रित न किए जाने पर रेणुका सिंह ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया था. रेणुका के आरोप पर राज्य के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने चुटकी लेते हुए कहा कि था कि वे रेणुका सिंह को बुलाएंगे और खुद मांदर बजाकर उन्हें नचवाएंगे.