रायपुर। दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 2019 में श्रीलंका,नेपाल ब्रूनाई, भारतवर्ष,संयुक्त अरब अमीरात,सिंगापुर,और अन्य कई देशों के मूर्धन्य विद्वानों के साथ भारत वर्ष की साहित्यकार उर्मिला देवी उर्मि को सामाजिक सरोकारों आदिवासी व किसान विमर्श पर विशेष लेखन द्वारा मानवता की सेवा के लिए.
ग्लोबल अचीवर्स इंटरनेशनल अवार्ड 2019( Global Achievers International Award 2019….) से विभूषित किया गया। भारत–दुबई मैत्री विषय पर इस महोत्सव का आयोजन.डी के इंटरनेशनल रिसर्च फाउंडेशन श्री लंका, समता साहित्य एकेडमी भारत वर्ष,गोल्डन ड्यून्स, दुबई और कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी,अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से. दुबई के अल खूरी एक्जीक्यूटिव होटल के भव्य कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया था ।