नई दिल्ली: नए साल पर जनरल इंश्योरेंस खरीदने वालों को जोर का झटका लग सकता है. दरसअल, साल 2020 में जनरल इंश्योरेंस का प्रीमीयम 10-15% तक महंगा हो सकता है. ऐसे में अगर आपने कार, प्रॉपर्टी या कैजुआलिटी इंश्योरेंस या फिर कोई भी नॉन-लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो आपको ज्यादा प्रीमियम भरना पड़ेगा. सूत्रों का मानना है कि री-इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ने से कंपनियां जनरल इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी करने जा रही हैं.
गौरतलब है कि री-इंश्योरेंस का रीन्यूअल 1 जनवरी से होता है. री-इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम की दरें बढ़ा दी हैं. दरअसल क्लेम में लगतार हो रही बढ़ोतरी की वजह से री-इंश्योरेंस कंपनियों ने यह कदम उठाया है.
आपको बता दें कि री-इंश्योरेंस में घरेलू और विदेशी प्लेयर्स मौजूद हैं. प्रीमियम बढ़ने से मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा. इसके अलावा एक्सक्लूजन वाली बीमारियों का प्रीमियम बढ़ने से हेल्थ इंश्योरेंस पर भी असर पड़ सकता है.