खास खबर
17 वर्षीय लड़की का जला हुआ शव बरामद, परिवार ने जताई सामूहिक बलात्कार की आशंका
एक पुलिया के नीचे 17 वर्षीय एक लड़की का जला हुआ शव मिला
बेलूरघाट (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक पुलिया के नीचे 17 वर्षीय एक लड़की का जला हुआ शव मिला है. मृत लड़की के परिवार का आरोप है कि उसे सामूहिक बलात्कार के बाद आग के हवाले कर दिया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक देर्विष दत्ता ने बताया कि सोमवार को लड़की का जला हुआ शव कुमारगंज इलाके में पुलिया के नीचे मिला. शव पर चोट के निशान थे. उन्होंने बताया कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
दत्ता ने कहा, ‘‘लड़की से बलात्कार हुआ या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही बताया जा सकता है.’’ लड़की के भाई ने बताया कि वह रविवार को दोपहर के समय नजदीक की दुकान पर गई थी और लापता हो गई.