रायपुर: सोशल मीडिया पर प्रकाशपुन्ज पाण्डेय की अपील के बाद फिल्म “छपाक” को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है जिसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल एक संवेदनशील व्यक्ति हैं।
आपको बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को देशभर में रिलीज हो रही है। और रिलीज से एक दिन पहले इसे छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है..
गौरतलब है कि जेएनयू कैंपस में हई हिंसा और छात्रों पर हमले के बाद मंगलवार को दीपिका जेएनयू पहुंची थीं। वहां उन्होंने आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की थी। इसके बाद से सियासत शुरू हो गई थी और वह विपक्ष के निशाने पर आ गई थीं। दिल्ली के भाजपा नेता ने दीपिका की फिल्म छपाक का बॉयकाट करने की अपील भी की थी, जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड की थी।