रायपुर. सरकार ने पुलिसकर्मियों को शानदार तरीके से हैप्पी न्यू ईयर कहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस को रिस्पांस भत्ता की स्वीकृति मिल गई है. प्रदेशभर के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को इस भत्ते का फायदा मिलेगा.
कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को हर महीने 1000 रुपए रिस्पांस भत्ता मिलेगा. साथ ही राज्यभर के सभी थानों में पदस्थ ASI, SI और TI को 1200 रुपए रिस्पांस भत्ता दिया जाएगा. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष पहल पर गृह विभाग ने ये आदेश जारी किया है.