खास खबर
जेएनयू हिंसा मामले में मास्क पहनकर हमला करने वाली लड़की की पुलिस ने की पहचान
जल्द ही उस लड़की को नोटिस जारी किया जाएगा
नई दिल्ली. जेएनयू हिंसा के मामले में 5 जनवरी को मास्क पहन कर हमला करने वाली लड़की की पुलिस ने पहचान कर ली है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, वह लड़की दिल्ली विश्वविद्यालय की है.
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि जल्द ही उस लड़की को नोटिस जारी किया जाएगा. पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने हिंसक घटना के कई वीडियो से प्राप्त फुटेज की छानबीन करने के बाद संदिग्धों की पहचान कर ली है.
जेएनयू में पांच जनवरी को नकाबपोशों के हमले में 30 से अधिक छात्रों और प्रोफेसरों को चोटें आईं थी.
घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की कमान संभाल रहे तिर्की ने कहा कि वामपंथी छात्र विंग एआईएसए, एआईएसएफ, एसएफआई और डीएसएफ के सदस्यों ने विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन में बाधा डालने की कोशिश की थी.