अभिनेता ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की सासू मां रितु नंदा (Ritu Nanda Passes Away) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऋषि कपूर की बड़ी बहन रितु नंदा (Ritu Nanda ) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. लेकिन रितु नंदा की पहचान सिर्फ उनका फिल्मी परिवार से कनेक्शन ही नहीं है, बल्कि उन्होंने खुद एक ऐसा मुकाम हांसिल किया है कि उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है.
रितु नंदा इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी रही है. वह लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का एक बड़ा नाम थीं. उनके नाम एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचने का गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है. वह 1980 में इंश्योरेंस एजेंट बनी थीं. रितु नंदा का जन्म 30 अक्टूबर 1948 को हुआ था. ऋतु की शादी राजन नंदा संग हुई थी. 2018 में श्वेता बच्चन के ससुर यानी ऋतु नंदा के पति राजन नंदा का निधन हो गया था. राजन नंदा कृषि उपकरण निर्माता कंपनी एस्कॉर्टस समूह के चेयरमैन थे. उनके बेटे निखिल नंदा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.