खास खबर
जेपी नड्डा भाजपा के नए अध्यक्ष, प्रधानमंत्री करेंगे ताजपोशी
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का निर्विरोध चुने
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का निर्विरोध चुने जाना तय है. जेपी नड्डा का अध्यक्ष पद पर विधिवत ताजपोशी की जाएगी. पिछले 6 साल से केंद्र की सत्ता में विराजमान बीजेपी को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. चुनावी प्रक्रिया के तहत 20 जनवरी को सुबह 10 से 12:30 तक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है. डेढ़ बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव बीजेपी अध्यक्ष के लिए पेश किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा को लेकर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. उनके अंदर संगठनात्मक खूबियां हैं.