फोन कर लकी ड्रॉ में फॉर्च्यूनर कार जीतने का झांसा देकर महिला से ठग लिए 26 लाख रुपये
ठगों ने महिला को फोन कर अलग-अलग स्थिति में पैसा जमा कराकर ट्रांसफर कर लिया
नई दिल्ली. दिल्ली के हरि नगर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है, जहां लकी ड्रॉ में फॉर्च्यूनर कार जीतने का झांसा देकर एक महिला से 26 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने महिला को फोन कर अलग-अलग स्थिति में पैसा जमा कराकर ट्रांसफर कर लिया. पीड़िता ने हरि नगर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अकाउंट डिटेल और नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ हरिनगर इलाके में रहती हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत में महिला ने बताया कि एक ऑनलाइन वॉलेट कंपनी के नाम पर कॉल आई थी. फोन करने वाले ने महिला को बताया कि वो कर्नाटका से बोल रहा है. उसने बधाई देते हुए कहा कि उनकी कंपनी की ओर से कराए गए लकी ड्रा में उन्होंने फॉर्च्यूनर कार जीती है.
उसने बताया कि कार की कीमत करीब 28 लाख रुपये है. फोन करने वाले ने कहा कि उन्हें कार क्लेम करने के लिए दो लाख 85 हजार रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. इस जमा की हुई राशि से आधी राशि उनके अकाउंट में रिफंड कर दी जाएगी. पीड़िता ने आरोपी द्वारा दिए गए अकाउंट में करीब 26 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए जो अलग-अलग कारण बताकर लिया गया.