पत्थलगांव। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ स्वच्छ भारत अभियान में लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है, वहीं, ग्राम सचिव के कारनामों का खुलासा होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव दोकड़ा गांव के सचिव के खिलाफ स्वच्छ भारत अभियान की राशि में गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी। वहीं फाइलों की जांच के बाद खुलासा हुआ कि सचिव ने 38 लाख रुपए की हेराफेरी की है।
इस खुलासे के बाद जिला पंचायत CEO ने तत्काल निलंबित किया। इसके साथ ही राशि वसूलने और FIR के भी निर्देश दिए हैं।