बैकुंठपुर: जिले के भांडी इलाके से दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है। जानकारी है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे में घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक कार बैकुंठपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान भांडी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से निचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।