नयी दिल्ली/रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों, महापौरों तथा राज्य की निगम परिषदों के अध्यक्षों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की.
सूत्रों के अनुसार दोनों शीर्ष नेताओं ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया और उनसे राज्य के लोगों के कल्याण तथा उनसे किये वादों को पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की. छत्तीसगढ़ मामलों के पार्टी प्रभारी पी एल पुनिया भी इस बैठक के दौरान उपस्थित थे.