पत्नी ने अप्राकृतिक यौन संबंध से तंग आ कर पति के खिलाफ करवाई FIR दर्ज
पिछले 5 साल से अप्राकृतिक यौन संबंध बना रहा था
कच्छ. कच्छ के दहिसरा गांव की एक विवाहिता ने मानकुवा पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. आरोप है कि पति पिछले पांच साल से पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. असहनीय पीड़ा से परेशान होकर विवाहिता अपने मायके चली गई. लेकिन उसके पति पर कोई असर नहीं हुआ और मायके से लौटने के बाद भी उसकी हरकतों से तंग आकर विवाहिता ने उसके खिलाफ शिकायत कर दी.
कच्छ जिले की भुज तहसील के दहिसरा गांव में रहनेवाली 25 वर्षीय महिला के साथ उसका पति पिछले 5 साल से अप्राकृतिक यौन संबंध बना रहा था. करीब पांच साल से विवाहिता असहनीय पीड़ा बर्दाश्त करती रही. परेशान होकर छह-सात महीने पहले वह अपने मायके चली गई. परिवार और रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बाद विवाहिता वापस अपनी ससुराल लौट आई.
छह-सात महीने अलग रहने के बावजूद उसके पति में कोई सुधार नहीं हुआ और वह पहले की तरह पत्नी के साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने लगा. पति की हरकतों से तंग आकर विवाहिता पुलिस थाने पहुंच गई और आपबीती सुना दी. जिसे सुनकर पुलिस भी चौंक पड़ी. पुलिस ने दफा 377 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.