कोरिया: जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला कौषल विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में विगत दिवस मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत वीटीपी के रूप में पंजीकृत विभिन्न पंजीकृत विभाग एवं अषासकीय संस्थाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उन्होंने कौषल विकास योजना के उद्देष्य से अवगत कराते हुए व्यावसायिक प्रषिक्षण प्रदाता को गुणवत्ता युक्त प्रषिक्षण देने की बात कही, ताकि प्रषिक्षार्थी अपने हुनर के माध्यम से रोजगार से जुडकर आर्थिक रूप से सषक्त हो सके।
जिला कौषल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने मुख्यमंत्री कौषल विकास योजनान्तर्गत संचालित जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज में संचालित डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री आॅपरेटर एवं अलास्का शिक्षण एवं सेवा समिति मनेन्द्रगढ़ में संचालित सेविंग मषीन आॅपरेटर कोर्स के कौषल प्रषिक्षण के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड़ बैकुण्ठपुर में निवासरत युवक-युवतियां लाईट मोटर व्हीकल ड्राईवर,प्लम्बर जनरल एवं असिस्टेंट कारपेंटर वूडेन फर्नीचर कोर्स में लाईवलीहुड काॅलेज बैकुण्ठपुर,मेसन जनरल,इलेक्ट्रिषियन डोमेस्टिक सोल्यूसन,वेल्डिंग टेक्निषियन लेवेल 3 कोर्स में पाॅलीटेक्निक काॅलेज बैकुण्ठपुर,
डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री आॅपरेटर कोर्स में आई.टी.आई. बैकुण्ठपुर तथा फिष सीड ग्रोवर कोर्स में मतस्य बीज प्रक्षेत्र झुमका, स्माॅल पोल्ट्री फार्मिंग कोर्स में पशु चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, मेसन टायलिंग कोर्स में साईन स्टाॅर एजूकेषन सोसायटी पटना बैकुण्ठपुर,असिस्टेंट इलेक्ट्रिषियन,मेसन जनरल कोर्स में कोरिया जन षिक्षण सेवा समिति बैकुण्ठपुर, मषरूम ग्रोवर,
वर्मिकम्पोस्ट प्रोड्यूसर कोर्स में कृषि विज्ञान केन्द्र सलका,गार्डनर,मषरूम ग्रोवर कोर्स में उद्यान विभाग,स्वाईल एण्ड वाॅटर टेस्टिंग,मैजे कल्टीवेटर कोर्स में कृषि विभाग में कौषल प्रषिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
विकासखण्ड़ मनेन्द्रगढ़ में निवासरत युवक-युवतियां मेसन जनरल, सेविंग मषीन आॅपरेटर कोर्स में अलास्का षिक्षण एवं सेवा समिति, इलेक्ट्रिषियन डोमेस्टिक सोल्यूसन कोर्स में आई.टी आई. मनेन्द्रगढ़, स्माॅल पोल्ट्री फार्मिंग कोर्स में पशु चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में कौषल प्रषिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
विकासखण्ड़ खडगवां में निवासरत युवक-युवतियां रिपेयर वेल्डर, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री आॅपरेटर कोर्स में आई.टी आई. चिरमिरी में कौषल प्रषिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। विकासखण्ड़ सोनहत में निवासरत युवक-युवतियां असिस्टेंट इलेक्ट्रिषियन कोर्स में आई.टी.आई. कटगोडी में कौषल प्रषिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। विकासखण्ड़ भरतपुर में निवासरत युवक-युवतियां स्माॅल पोल्ट्री फार्मिंग कोर्स में पशु चिकित्सालय जनकपुर में कौषल प्रषिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
युवाओं हेतु निर्धारित उम्र 14 से 45 वर्ष होनी चाहिए तथा उन्हें संबंधित संस्थान में शैक्षणिक प्रमाण पत्र (5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक) निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व 1 फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर पंजीयन कराकर निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अन्य जानकारी हेतु कक्ष क्रमांक 25, कार्यालय जिला कौषल विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत कोरिया के कार्यालय अथवा दूरभाष नंबर 07836234017 में सम्पर्क कर सकते है।