तिल्दा नेवरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अब तेज हो चुका है.कई उम्मीदवार अपनी जन्म कुंडली लेकर ज्योति चौक के पास पहुंच रहे हैं. जीत के लिए 1और पूजा करने की सलाह दी जा रही है.ज्योतिषाचार्य संतोष शर्मा ने बताया कि पहले कई उम्मीदवार चुनाव चिन्ह को लेकर मिलने आए थे. और अब जीत के लिए हवन पूजा कराने के लिए संपर्क कर रहे हैं.
उम्मीदवारों की जन्मकुंडली मंगवा कर ग्रहों के योग देखे जा रहे उम्मीदवारों की कुंडली में सबसे पहले शनि की दशा व गोचर और उसके बाद मंगल ग्रह की स्थिति पर विचार किया जाता है. यह स्थिति बताती है कि वे उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे या नहीं. क्लीन स्वीप करेंगे या कांटे की टक्कर होगी ? इस पर विशेष विचार किया जा रहा है.
पंडित संतोष शर्मा बताते हैं कि कुंडली में तीन स्थितियां प्रमुखता से देखी जा रही है पहली राज्यों दूसरी भाग्य और तीसरी स्थिति में सत्ता प्राप्ति के कारक शनि की स्थिति पर विचार होता है. शनि की साढ़ेसाती की दिशा में अगर शनि का चंद्रमा के करीब का योग बन रहा है तो उस उम्मीदवार की विजय निश्चित होगी.
अगर किसी की साढ़े साती भी नहीं है लेकिन राजयोग भाव में शनि की स्थिति शुभ गोचर में है तो उस उम्मीदवार के जीत मिलने की संभावना बहुत अधिक होती है. ऐसे कई उम्मीदवारों एक उंगली पर विचार हुआ है.श्री शर्मा ने बताया कि अभी तक जिन उम्मीदवारों की कुंडली हमारे पास आई है,उसके हिसाब से कई उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.उन्होंने यह भी बताया कि कई पंचायत चुनाव में वजूद रखने वाले कई नामी प्रत्याशी चुनाव हार रहे हैं.