खास खबर
CAA विरोधः जामिया में प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने चलाई गोली, पुलिस ने हिरासत में लिया
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला कौन था
नई दिल्ली. जामिया नगर में प्रोटेस्ट के दौरान गोली चली है. गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया है. पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला कौन था.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लोग मार्च निकाल रहे थे जिसमें जामिया के छात्र भी शामिल थे. छात्रों का यह मार्च राजघाट तक जाना था. इस बीच एक शख्स हाथ में पिस्टल लहराता हुआ वहां आ पहुंचा. कट्टा लहराते हुए यह शख्स चिल्ला रहा था- मैं हूं राम भक्त गोपाल, आओ तुम्हें देता हूं आजादी
बताया जा रहा है कि यह शख्स पुलिस और मीडिया को धमका रहा था और इसने छात्रों की तरफ भी पिस्टल थाम दी. जानकारी के मुताबिक यह शख्स कह रहा था कि मैं दूंगा सबको आजादी. बताया जा रहा है कि इस युवक के हाथ में एक देसी कट्टा था.