कोरोना वायरस: बॉलीवुड भी इसे लेकर लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे
रणबीर कपूर की मास्क लगी फोटो वायरल
मुंबई. कोरोना वायरस का संक्रमण कई देशों में फैलने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इसे लेकर लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे है. इसी के मद्देनजर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मास्क लगी फोटो वायरल हो रही है.
रणबीर की मास्क लगी हुई फोटो मुंबई एयरपोर्ट की है. इस दौरान रणबीर चिनोज, स्नीकर और कैप पहने दिखे, इस लुक में वे हमेशा की तरह Sexy नजर आ रहे थे. इससे पहले सनी लियोनी पति डेनियल वेबर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर मास्क पहने नजर आई थीं.
उन्होंने फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराने से भी मना कर दिया था. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर मास्क पहने पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने मास्क पहने फोटो शेयर करते हुए लिखा- डेनियल के साथ सुरक्षित रहना नया कूल है.
आपके आस-पास हो रही चीजों को नजरअंदाज ना करें और यह ना सोचें कि कोरोना वायरस आपको संक्रमित नहं करेगा. स्मार्ट बनें सेफ रहे.