खास खबर
निर्भया मामले में फांसी देने की तारीख तय करने के लिए पटियाला हाउस अदालत जाएंगे: अधिकारी
निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में सभी चारों दोषियों को फांसी
नयी दिल्ली. तिहाड़ जेल के अधिकारी निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में सभी चारों दोषियों को फांसी देने की तारीख तय करने के लिए पटियाला हाउस अदालत का रुख करेंगे. महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने शनिवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्वारा विनय कुमार शर्मा की दया याचिका खारिज किए जाने के बाद तिहाड़ जेल सभी चारों दोषियों को फांसी देने की तारीख तय करने के लिए पटियाला हाउस अदालत का रुख कर रही है.’’
निर्भया मामले के दोषियों में से एक अक्षय ठाकुर ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद के पास दया याचिका भेजी थी. इससे पहले, राष्ट्रपति ने शर्मा की दया याचिका खारिज कर दी. चारों दोषियों को शनिवार को फांसी दी जानी थी लेकिन शहर की एक अदालत ने उनकी फांसी अनिश्चिकाल तक के लिए टाल दी थी.