“बिगबॉस 13” के असिम रियाज ने फिल्मी स्टाइल में हिमांशी को प्रपोज
असीम ने हिमांशी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया
मुंबई. पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना को “बिगबॉस 13” के प्रतिभागी असिम रियाज ने प्रपोज किया था, जोकि हिमांशी को फिल्मी लगा. बताया गया कि बिगबॉस के घर में एक टास्क के मद्देनजर हिमांशी असिम रियाज का कनेक्शन बन कर आई हैं. दरअसल, असीम ने हिमांशी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और अपने घुटनों पर बैठकर हिमांशी को प्रपोज किया.
हालांकि हिमांशी असिम के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच कर रही थी. वहीं, हिमांशी ने रश्मि से कहा कि असिम की भावनाएं उनके लिए जितनी मजबूत हैं, उनके मन में उतनी मजबूत भावनाएं असिम के लिए नहीं हैं. वहीं एक वीडियो में रश्मि ने हिमांशी से कहा कि असिम उन्हें बेहद प्यार करते हैं, लेकिन वह उनसे उतना प्यार नहीं करती हैं. इस पर हिमांशी ने कहा कि “भावनाएं स्वाभाविक होती हैं, अगर कोई मेरे लिए भावनाएं विकसित करता है तो इसके लिए मुझे क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है?” इस पर रश्मि ने कहा कि “जिस तरह आप दोनों साथ नजर आते हो, ठीक वैसे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ही नजर आते हैं.
यह दोस्ती तो नहीं है.” इसके अलावा हिमांशी ने कहा कि पिछले महीने बिगबॉस से निकाले जाने पर बहुत सारी बातें पता चली थीं. दरअसल, जब मैं बाहर गई तो मुझे कई चीजें पता चलीं. मुझे उन्हें स्पष्ट करना है. मैं बहुत स्पष्ट थी, लेकिन असीम के कुछ करीबी लोगों ने मुझे यह स्वीकार नहीं करने के लिए कहा था. इस पर रश्मि ने कहा कि तू फ्रेंडजोन मत कर, बिल्कुल तेरे मन में उसके लिए भावनाएं हैं. लेकिन, हिमांशी ने कहा कि “असिम ने भावनाएं व्यक्त की, लेकिन वह बहुत फिल्मी लग रहा था.”