नई दिल्ली. बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार (3 जनवरी) से शुरू हो गई. परीक्षा में नकल और अन्य धांधली को रोकने के लिए बिहार बोर्ड (BSEB) ने इस बार परीक्षार्थियों के जूते-मोजे पहनकर आने पर बैन लगा दिया है.
इसका नजारा सोमवार सुबह विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर देखने को भी मिला. पटना के जेडी विमेंस कॉलेज में किसी भी परीक्षार्थी को जूते मोजे के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
इस संबंध में जेडी वीमेंस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्ष इंचार्ज ए. के. यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्र में विद्यार्थीयों को जूते और मौजे पहनकर अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर लगभग 1900 विद्यार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं.