सीएए, एनआरसी को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
सांसद अनुराग और प्रवेश का उनके दिल्ली में दिए बयान को लेकर विरोध
नई दिल्ली. बजट सत्र शुरू होने के बाद ही विपक्ष ने सीएए, एनआरसी को लेकर लोकसभा में हंगामा किया. जिसके बाद 12 बजे तक के लिए निचले सदन को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले संसद भवन में भाजपा ने संसदीय दल की बैठक की. जिसमें सरकार ने इस सत्र के लिए रणनीति बनाई. कल विपक्ष ने संसद लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का उनके दिल्ली में दिए बयान को लेकर विरोध किया था. यहां पढ़ें संसद की कार्यवाही के अपडेट्स
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित सीएए-एनआरसी पर विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी और सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में सीएए पर स्थगन प्रस्ताव दिया. दोनों सांसदों ने नोटिस में कहा है कि सीएए की वजह से देश में डर का माहौल है.
निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रहे विलंब पर नोटिस निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रहे विलंब पर आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के शून्यकाल में आवाज उठाने की अनुमति मांगी है.
एक देश, एक चुनाव को लेकर भाजपा सांसद ने दिया नोटिस भाजपा सांसद सरोज पांडे ने राज्यसभा में एक देश, एक चुनाव को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया है.