डांसिंग क्वीन सपना चौधरी इन दिनों धूम मचा रखी है, देखें वायरल वीडियो
इस गाने में सपना चौधरी जमकर ठुमके लगाते हुए दिख रही
हरियाना. डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के एक हरियाणवी गाने ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. ‘सुल्फा’ नाम के इस गाने को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं. सपना के इस गाने के बोल विकास हम्मी ने लिखे हैं और इसे गाया भी है. इस गाने का म्यूज़िक आर के क्रू और बी पारस ने दिया है. इस गाने में सपना चौधरी जमकर ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं.
इस गाने पर डांस करते हुए सपना ने बैंगनी रंग का सलवार सूट पहन रखा है. सपना के इस गाने को सुनकर आपके कदम भी ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकने लगेंगे.
बता दें कि सपना चौधरी ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीज़न में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
इसके अलावा वो हिंदी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सपना चौधरी ‘वीरे की वेडिंग’ फ़िल्म के ‘हट जा ताऊ’ गाने में भी नज़र आईं थी. उन्होंने अभय देओल के साथ ‘नानू की जानू’ फ़िल्म में भी काम किया है.