ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है, मैच में भारतीय गेंदबाज़ कीवी टीम को 273 पर रोकने में कामयाब रहे हैं. मुकाबले में टीम इंडिया ने आज यहां मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज़ को आराम दिया है और उनकी जगह नवदीप सैनी को मौका दिया है.
वहीं दूसरा बदलाव कुलदीप यादव को बिठाकर चहल को खिलाया है। मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने भले ही कीवी टीम को 300 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाने दिया हो पर फिर भी कीवी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है. भारतीय गेंदबाज़ों पर गौर करें तो आज यहां मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए पर उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 58 रन भी लुटाए.
वहीं शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट अपने नाम किए.उन्होंने अपने 10 ओवर में 60 रन खर्च किए. जसप्रीत बुमराह ने अपने 10 ओवर में सबसे ज्यादा 64 रन लुटाए और उन्हें विकेट भी नहीं मिला. वहीं नवदीप सैनी ने अपने कोटे के ओवरों में 48 रन दिए. मुकाबले में रविंद्र जडेजा की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज़ी देखने को मिली। जडेजा ने अपने 10 ओवर में 35 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया अब इस मुकाबले में जीत का दारोमदार भारतीय बल्लेबाज़ों पर रहने वाला है.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए इस मैच में करो या मरो की स्थिति है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार झेली और वह सीरीज में 0-1 से पीछे है अगर आज भी यहां हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी.
दूसरे वनडे का स्कोर इस प्रकार है.
न्यूजीलैंड पारी : मार्टिन गुप्टिल रन आउट 79
हेनरी निकोल्स पगबाधा बो चहल 41 टाम ब्लंडेल का सैनी बो ठाकुर 22 रोस टेलर नाबाद 73
टाम लाथम पगबाधा बो जडेजा 7 जेम्स नीशाम रन आउट 3
कोलिन डि ग्रांडहोमे का अय्यर बो ठाकुर 5 मार्क चैपमैन का और बो चहल 1 टिम साउदी का सैनी बो चहल 3
काइल जैमीसन नाबाद 25
अतिरिक्त : 14 रन
कुल योग : 50 ओवर में आठ विकेट पर 273 रन
विकेट पतन : 1 . 93, 2 . 142, 3 . 157, 4 . 171, 5 . 175, 6 . 185, 7 . 187, 8 . 197
गेंदबाजी : ठाकुर 10 . 1 . 60 . 2
बुमराह 10 . 0 . 64 . 0
सैनी 10 . 0 . 48 . 0
चहल 10 . 0 . 58 . 3
जडेजा 10 . 0 . 35 . 1