रायपुर. प्रदेश में अवैध तरीके से चलाए जा रहे सभी हुक्काबारों को अभियान चलाकर कड़ाई से बंद कराया जाएगा. अब तक प्रदेश में हुक्काबारों के लिए कोई नियम नहीं था इसकी वजह से प्रदेश के बड़े होटलों आैर मॉल में धड़ल्ले से यह कारोबार चल रहा था. पुलिस आैर प्रशासन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर पाते थे. लेकिन अब सरकार के कड़े फैसले के बाद एेसे हुक्काबारों को बंद किया जा सकेगा.
राजधानी रायपुर में 125 से ज्यादा हुक्काबार अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं, जहां देर रात तक युवक-युवतियां रोज कश मारते नजर आते हैं. होटल आैर मॉल में संचालित इन हुक्काबार के संचालक भी कठोर नियम के अभाव में बेरोक-टोक कारोबार करते हैं. केवल गुमाश्ता लाइसेंस लेकर ही ये दुकानें चलाई जा रही हैं. हुक्काबारों को बंद करने के िलए हर शहर से लगातार आवाज उठ रही थी. प्रदेश सरकार सीमाई जिलों में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जांच चौकी खोलेगी.