जगदलपुर. जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार को सुबह एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सामने से आ रही बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद से पूरे गांव में आक्रोश वह मातम का माहौल है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है वहीं चालक मौका पाकर फरार हो गया है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है तीनों युवक उड़ीसा गए हुए थे रविवार सुबह तीनों एक बाइक से लौट रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 प्रमाण पाल गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.