कानपुर. यूपी में कानपुर के चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके पार्क खाली करा लिया है. पुलिस और भीड़ आमने-सामने और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि, वहां अभी भी गतिरोध कायम और भीड़ जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. भीड़ की ओर से पुलिस पर पथराव की भी सूचना है.
हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज की औपचारिक पुष्टि नहीं की है. मोहम्मद अली पार्क में करीब तीन हफ्ते से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. शनिवार को यहां धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी 100 से अधिक लोग यहां डटे रहे.
मोहम्मद अली पार्क में करीब तीन सप्ताह से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. शनिवार को यहां धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया गया. लेकिन इसके बाद भी 100 से अधिक लोग यहां डटे रहे. पुलिस ने रात में उन्हें पार्क खाली करने को कहा था.