राजनांदगांव. राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार को रेलवे का ओव्हर हेड इलेक्ट्रिसिटी (ओएचई) केबल टूट गया.इस वजह से ट्रेनों को रोका गया है.अब इन ट्रेनों की वजह से इस रूट में चलने वाली अन्य ट्रेन के प्रभावित होने की आशंका है.हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टेक्नीकल टीम सुधार कार्य कर रही है.
सुबह 7.30 बजे के आस-पास वायर के टूटने की खबर आई.मुसरा-बांकल नाम के गांवों के पास यह घटना हुई है. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, बीकानेर सुपरफास्ट, दुरंतो एक्सप्रेस को रोका गया. झारसुगुड़ा पैसेंजर को भी तार टूटने की वजह से रोका गया है.डोंगरगढ़-बिलासपुर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों की मानें तो सुधार कार्य में 5 घंटे तक का समय लग सकता है.