खास खबर
बड़ा हादसा: भोपाल रेलवे ब्रिज का हिस्सा गिरा, 6 लोग घायल
भोपाल स्टेशन पर गुरुवार की सुबह फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया
भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. भोपाल स्टेशन पर गुरुवार की सुबह फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया, जिससे करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ओवर ब्रिज की सीढ़ियां ढह जाने से लगभग 9-10 व्यक्ति घायल हो गए. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.