रतनपुर. राजधानी रायपुर में हनी ट्रैपिंग मामले में फंसी डेंटिस्ट युवती ने व्यावसायी चेतन शाह के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराई है. रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच के बाद चेतन के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
रतनपुर पुलिस के अनुसार मूलत: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में रहने वाली 24 वर्षीय युवती डेंटिस्ट है. वर्तमान में वह रायपुर में रहती है. युवती ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि रायपुर के व्यवसायी चेतन शाह से कुछ साल पहले उनका परिचय हुआ था. उस समय वह बिलासपुर में रहती थी. शादी का झांसा देकर रतनपुर क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह सिलसिला कई बार चलते रहा.
व्यावसायी ने शादी से इंकार कर दिया. जब युवती की दूसरी जगह शादी तय हुई तो उसे भी चेतन ने तुड़वा दिया. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रतनपुर पुलिस को इस मामले में अपराध दर्ज करने निर्देश दिए. इस पर रतनपुर पुलिस ने जांच के बाद चेतन शाह के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. उल्लेखनीय है कि आरोपी ने एक करोड़ रूपये वसूलने का आरोप युवती पर लगाया था और 25 लाख मांगते हुए पुलिस ने पकड़ा था. तब यह प्रकरण काफी चर्चा में बना हुआ था. बाद में युवती जमानत पर रिहा हो गई थी. इससे मामले में नया मोड़ आ गया है.