तिल्दा-नेवरा. तिल्दा में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार दो युवक दीनदयाल चौक पर एक युवती के हाथ से मोबाइल लूटकर भाग गए. मिशन कॉलोनी निवासी युवती पैदल खरोरा रोड से स्टेशन की ओर जा रही थी.
तभी दीनदयाल चौक के पास स्टेशन की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक उसके हाथ से मोबाइल को झपट कर नगर पालिका की ओर भाग निकले. युवती ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक काफी दूर भाग चुके थे.
सीसीटीवी कैमरे में कैद, पर चेहरा स्पष्ट नहीं :
जिस जगह पर मोबाइल लूट की यह वारदात हुई, वह तिल्दा थाना से मात्र 50 कदम दूर है. दीनदयाल चौक स्थित बिजली के खम्भे पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. इसकी निगरानी थाने से सीधे की जा रही है. एक कैमरे में यह लूट की वारदात भी कैद हो गई है. लेकिन युवकों का चेहरा नहीं दिख रहा है. थाने के सामने से सरेराह इस तरह की लूट होने से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.