रायपुर. कांग्रेस की डोमेश्वरी वर्मा रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष चुन ली गई हैं. उन्होंने भाजपा की कृष्णा वर्मा को 8 वोटों से हरा दिया. अध्यक्ष के लिए रायपुर जिला पंचायत में दोपहर को चुनाव हुआ.
यहाँ कुल 16 सदस्य हैं. इनमें 7 कांग्रेस और 6 भाजपा समर्थित हैं. बाकी तीन में से एक कांग्रेस का बागी और दो भाजपा के बागी थे. इन तीनों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. इस तरह कांग्रेस की अध्यक्ष बनना तय था.
कांग्रेस ने डोमेंश्वरी वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जबकि भाजपा से कृष्णा वर्मा अधिकृत प्रत्याशी थी. शुक्रवार को दोपहर नामांकन के बाद चुनाव हुआ, तो डोमेश्वरी के पक्ष में 12 वोट पड़े, जबकि कृष्णा के पक्ष में केवल 4 ही वोट पड़े. इस तरह डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष चुन ली गई.