रायपुर. प्रदेश की सभी 27 जिला पंचायतों में शुक्रवार को अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का चुनाव होगा.कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण ज्यादातर जिलों में कांग्रेस से अध्यक्ष चुने जाने के संकेत हैं।
कांग्रेस ने 27 जिलों में से 20 से अधिक जिला पंचायतों में अपनी जीत के लिए गोलबंदी कर ली है.इनमें कुछ जिला पंचायतों में की स्पष्ट जीत तय है.राज्य में बलरामपुर जिले में भाजपा ने एकतरफा बढ़त ले रखी है.वहां पर पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम की बेटी निशा नेताम का अध्यक्ष बनना तय है.बताते हैं कि वहां पर 14 में 12 सीटों पर भाजपा समर्थित सदस्य चुने गए हैं.बाकी सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच खींचतान चल रही है.इनमें रायपुर की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण सीट भी है।
हालांकि रायपुर में कांग्रेस की बढ़त तय मानी जा रही है फिर भी देर रात तक जिला पंचायत सदस्यों की जोड़-तोड़ चलती रही.इसी के चलते दो जिला पंचायत सदस्य को कांग्रेस के खेमे में शामिल कर लिया गया.वैसे रायपुर से डोमेश्वरी वर्मा और अनिता साहू के बीच बराबरी का मुकाबला है.इनमें से किसी एक को ही अध्यक्ष का ताज मिलेगा.
इसी तरह अन्य सीटों पर भी मुकाबला हो रहा है.सत्ताधारी दल को नगरीय निकाय की तरह ही जिला पंचायत चुनाव में भी बढ़त मिली है.फिर भी बस्तर, कोरिया, राजनांदगांव, कवर्धा में कांग्रेस को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है.इस कारण यहां देर रात तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. यहां अंतिम क्षणों तक खींचतान के आसार दिख रहे हैं.