दंतेवाड़ा. जिले में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच रविवार को फायरिंग हुई. दोपहर तकरीबन 1 बजकर 15 मिनट पर जवानों पर नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. करीब 15 मिनट तक जंगल गोलियों की आवाजों से गूंजता रहा. इसके बाद नक्सलियों की तरफ से फायरिंग बंद हो गई और घनी झाड़ियों में बचते हुए नक्सली भाग निकले.
जानकारी के मुताबिक मोसनार में नक्सलियों के जमा होने, बैठक करने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके आधार पर डीआरजी फोर्स की टीम जंगलों की तरफ बढ़ी. नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी सही निकली. नक्सली फोर्स की फायरिंग देख जान बचाकर भागे. घटना स्थल से पुलिस को नक्सलियों के रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान मिले हैं.