नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने सोमवार करीब 5 बजे हुई जबरदस्त मुठभेड़ में दो बदमाशों को ढेर कर दिया. मारे गए बदमाशों का नाम राजा पहलवान उर्फ रफीक और रमेश उर्फ राजू उर्फ बहादुर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ दोनों की मुठभेड़ उस वक्त हुई जब वे मां आनन्दमयी मार्ग तुगलकाबाद के रास्ते ओखला मंडी इलाके की ओर जा रहे थे.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों ने हमारी टीमों पर भी जमकर फायरिंग की. पूरी टीम बुलेटप्रूफ जैकेट्स और हथियारों के बीच थी, इसलिए सेफ हो गयी. बदमाशों ने पुलिस की गाड़ियों पर कई गोलियां चलाई गईं.’
मुठभेड़ सुबह पांच बजे के करीब तब हुई जब दोनों बदमाशों को आवाज देकर पुलिस टीम ने सरेंडर करने को कहा. दोनों मिलकर दिल्ली और एनसीआर में वारदात करते थे. इनके पास काफी मात्रा में हथियार भी थे. ये दोनों काफी खुंखार और शातिर बदमाश थे, इनके ऊपर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं.