महाशिवरात्रि पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमग विश्व की सबसे ऊंची (शिवजी की) 351 फीट की शिव प्रतिमा. अराइवल प्लेटफार्म से प्रतिमा तक पहुंचने के लिए 14 मीटर चाैड़ी 250 सीढ़ियां हाेगी. प्रतिमा के नीचे 52 हजार 3 सौ अस्सी स्क्वायर फीट में तीन हर्बल गार्डन हाेंगे. इनके नीचे स्कूली बच्चों के लिए 2500 स्क्वायर फीट में गजिबाे, 44 हजार स्क्वायर फीट में गार्डन हाेगा. इसके ऊपर टाॅयलेट है. पूरे तत्पदम उपवन में 7 सार्वजनिक टाॅयलेट बने हैं.
Related Articles
Check Also
Close
-
जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी : सीएम
January 6, 2020