नयी दिल्ली. तिहाड़ जेल प्रशासन निर्भया गैंगरेप मामले में सजायाक्ता दोषियों को फांसी देने की तैयारियों में जुट गया है. इस मामले में दोषी चारों आरोपियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दिया जाना है. इस संबंध में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दोषियों को नोटिस भेजकर पूछा है कि क्या वो आखिरी बार अपने परिवार से मिलना चाहते हैं.
मिलता है परिजनों से मुलाकात का मौका
जेल प्रशासन के नोटिस के जवाब में चारों दोषियों में से दो मुकेश और पवन ने कहा कि वो 1 फरवरी को डेथ वारंट जारी होने से पहले ही अपने परिजनों से मिल चुके हैं. अब अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा से पूछा गया है कि वो कब मिलना चाहते हैं. बता दें कि कानून के मुताबिक फांसी देने से पहले दोषी को परिजनों से आखिरी मुलाकात का मौका दिया जाता है. इसके अलावा उनसे उनकी आखिरी इच्छा भी पूछी जाती है.